Noun (संज्ञा) Part -1

Noun  ( संज्ञा ) Part – 1

अगर आपको अपनी अंग्रेजी की नीव को मजबूत करना है तो Noun की जानकारी होना बहुत जरुरी है। किसी भी Competitive Exams  के इंग्लिश में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए Noun को समझना अति आवश्यक है।

बच्चे हो या बड़े सबके के लिए संज्ञा की परिभाषा एक ही होती है। आज हम लोग Noun  के बारे में विस्तार से दो भागो में पड़ेगे । वैसे तो संज्ञा यानि Noun  को हम सब बहुत ही आसान समझ कर ध्यान नहीं देते है परन्तु ये अत्यधिक महत्वपूर्ण टॉपिक है । तो आइये हम Noun  तथा उसके प्रकार के विषय में विस्तार से पड़ते है ।

Definition of Noun

A Noun is the name of a person, place, thing, quality, condition and action.

किसी व्यक्ति , स्थान , वस्तु , गुण , दशा , और कार्य कलाप के नाम को संज्ञा कहते है ।

Examples  of  Noun

Person( व्यक्ति ) – राम , श्याम , मधु इत्त्यादि ।

Place  ( स्थान ) – मुंबई , कोलकाता बलिया इत्यादि ।

Things ( वस्तु ) – पेन , पेंसिल , बोतल इत्त्यादि ।

Quality ( गुण ) – ईमानदारी , दयावान इत्त्यादि ।

Condition  ( दशा ) – बीमारी , गरीबी इत्त्यादि ।

Action  ( कार्यकलाप ) – मूवमेंट इत्त्यादि।

Types of  Noun (संज्ञा के प्रकार)

संज्ञा को मुख्यतः दो भागो में बांटा गया है ।

  • Countable Noun ( गड़नीय संज्ञा )
  • Uncountable Noun ( अगड़नीय संज्ञा )

Countable Noun

The Nouns which can be counted is called Countable Noun.

ऐसी संज्ञा जिसे गिना जा सके , वह गड़नीय संज्ञा कहलाती है ।

Examples of  Countable  Nouns

Binay , Ajeet , Man , Woman , Kolkata , Mumbai , Table , A crowd of People, A Group of Students etc.

Note – Countable Noun के तीन प्रकार होते है जिनके बारे हम आगे Noun Part  – 2 में विस्तार से पड़ेगे ।

Uncountable Noun 

The Noun which cannot be Counted.

ऐसी संज्ञा जिसे गिना न जा सके वह अगड़नीय संज्ञा कहलाती है ।

Examples of  Uncountable  Nouns

Gold , Water , Oil , Coffee , Honesty etc.

Note – Uncountable Noun के तीन प्रकार होते है जिनके बारे हम आगे Noun Part  – 2 में विस्तार से पड़ेगे ।

noun and its types

Let’s Start Practice of Noun ( निचे दिए हुए अभ्यास को हल करे )

  ⇓
[ld_quiz quiz_id=”9267″]

 

தினசரி தமிழ்நாடு வேலை புதுப்பிப்புகளுக்கான டெலிகிராம் குழுவில் சேரவும்

தினசரி அரசு மற்றும் தனியார் வேலை வாய்ப்பு செய்திகளுக்கு WhatsApp குழுவில் இணைந்து கொள்ளுங்கள்

Leave a Comment